
1. बाट व माप का सत्यापन/पुन सत्यापन और मुद्रांकन। 2. बाट व माप के डीलरों/रिपेयरर/निर्माताओं का अनुज्ञापन, अनुज्ञापन का नवीनीकरण, डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना और अनुज्ञापन में संशोधन करना। 3. विधिक माप विज्ञान अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की शिकायत पर कार्रवाई। 4. पूर्व-पैक वस्तुओं के निर्माताओं/पैकर्स के पंजीकरण 5. खड़े भंडारण टैंक/वाहन टैंक का अंशांकन।